हाथ जोड़ के खड़ी हु तेरे द्वार मेरी माँ लिरिक्स Leave a Comment / BLOG / By Poetess Richa Rai हाथ जोड़ के खड़ी हु तेरे द्वार मेरी माँपूरी कर दे मुरादे एक बार मेरी माँ तेरी कंजके बिठाऊ पूरी हल्वा खिलाऊतेरी ज्योत जगाऊ, लाल चुनरी चढ़ाउ माता रानिये हो माता रानिये माता रानिये हो माता रानिये लेके तेरा नाम मैंने तुझको पुकारा हैतेरा ही भरोसा मुझे तेरा ही सहारा है तू है दयावान ओ माँ, तू है दयावान तू ही मेरा दुःख टालेगी तू ही मेरी नैया मझदार से निकालेगीतू ही मुझको उतारेगी पार मेरी माँपूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ … माता रानिये हो माता रानिये माता रानिये हो माता रानिये दे दे मुझे लाल तू ही गोद मेरी भरेंगीतू ही मेरे घर का अँधेरा दूर करेगीमुख से तो बोल ओ माँ मुख से तो बोल मै भी तेरी संतान हुतुझे चुप देख के मै बड़ी परेशान हुदे दे ममता तू दे दे दुलार मेरी पूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ … माता रानिये हो माता रानिये माता रानिये हो माता रानिये हाथ जोड़ के खड़ी हु तेरे दवार मेरी माँपूरी कर दे मुरदे एक बार मेरी माँ तेरी कंजके बिठाऊ पूरी हल्वा खिलाऊतेरी ज्योत जगाऊ लाल चुनरी चढ़ाउ