फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएगी 

Phoolo Se Angna Sajaungi Jab maiya Mere Ghar aayegi Mata rani Ka Bhajan Lyrics in Hindi भजन लिरिक्स
 
फूलो से अंगना सजाउंगी 
जब मैया मेरे घर आएगी
चन्दन चौकी बिछाऊ 
माँ का आसन सजाउं
मै तो माँ को उस पे बिठाउंगी 
जब मैया मेरे घर आएगी 

फूलो से अंगना सजाउंगी 
जब मैया मेरे घर आएगी 

मंगल कलश सजाऊ 
गंगा जल भर लाऊ 
मै तो माँ के चरण धुलाउंगी 
जब मैया मेरे घर आएगी
 
फूलो से अंगना सजाउंगी 
जब मैया मेरे घर आएगी 

केसर रोली लेकर आऊ मै 
घिस घिस चन्दन तिलक बनाऊ
मै तो माँ के तिलक लागाउंगी 
जब मैया मेरे घर आएगी 

फूलो से अंगना सजाउंगी 
जब मैया मेरे घर आएगी 


हलवा puri बनाऊ 
मै तो भोग लगाऊ 
अपने हाथो से माँ को खिलाऊगी 
जब मैया मेरे घर आएगी 
फूलो से अंगना सजाउंगी 
जब मैया मेरे घर आएगी 
फूलो से अंगना सजाउंगी जब मैया मेरे घर आएगी भजन लिरिक्स
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *