जरा फूल बिछा दो आँगन में मेरी मैया आने वाली है

मेरी मैया आने वाली है मेरी मैया आने वाली है

जरा फूल बिछा दो आँगन में मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की पायल ले आयो

कोई मैया के बिछुए ले आओ

सब मैया की जय जयकर करो

मेरी मैया आने वाली है

जरा फूल बिछादो आँगन में

मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कंगन ले आओ

कोई मैया की  चूड़ी ले आओ

सब मैया की जय जयकार करो

मेरी मैया आने वाली है

जरा फूल बिछा दो आँगन में

मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया के कुंडल ले आओ

कोई मैया के झुमके ले आओ

सब मैया की जय जयकार करो

मेरी मैया आने वाली है

जरा फूल बिछा दो आँगन में

मेरी मैया आने वाली है

कोई मैया की बिंदिया  ले आओ

कोई मैया का teeka ले आओ

सब मैया की जय जयकार करो

मेरी मैया आने वाली है

जरा फूल बिछादो आँगन में

मेरी मैया आने वाली है

कोई हल्वा पूरी  ले आओ

कोई ध्वजा नारियल ले आओ

सब मैया की जय जयकार करो

मेरी मैया आने वाली है

जरा फूल

जरा बिछादो आँगन में

बिछादो आँगन में

मेरी मैया आने वाली है
जरा बिछादो आँगन में मेरी मैया आने वाली है नवरात्रि स्पेशल माता का भजन लिरिक्स इन हिंदी – 
Jara Phool Bichhado aangan me meri maiya aane wali hai Navratri Special Mata Bhajan lyrics

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *