चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन लिरिक्स – Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan Lyrics

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है

माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

हो …

चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं

माता ने बुलाया हैं जय माता दी

चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं 

माता ने बुलाया हैं   

हो…

ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है

चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं

जय माता दी

चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का

हो……

रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का

रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का

हो….

मस्त हवाओं का एक झोंका ये  संदेशा लाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं

जय माता दी जय माता दी

कहते जाओ जय माता दी

जय माता दी

कहते जाओ आने जाने वालों को

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को

हो….

जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

जय माता दी

वैष्णो देवी के मंदिर में

लोग मुरादें पाते है

वो रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं

रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं

हो…..

मैं भी मांग के देखु जिसने जो मांगा ओ पाया हैं

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

जय माता दी

मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने

मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने

बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने

हो…

उसका खून मैं देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं

हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है 

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है 

तो प्रेम से बोलोजय माता दी

सारे बोलो जय माता दी 

जय माता दी जय माता दी

वैष्णो रानी जय माता दी 

हम पे कल्याणी जय माता दी

माँ भोली भाली जय माता दी 

माँ शेरों वाली जय माता दी

झोली भर देती जय माता द

संकट हर लेती जय माता दी

जय माता दी जय माता दी

जय माता दी……..

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है माता रानी भजन लिरिक्स हिंदी 

Chalo Bulava Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai mata rani Bhajan Song Lyrics in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *